चंदौली- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला युवा समिति की ओर से शनिवार को कैलाशपुरी स्थित हरियाणा भवन में हरितालिका तीज का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महिलाएं सुंदर वस्त्र धारणकर सजी राधा के वेश मे कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। परंपरानुसार कार्यक्रम में महिलाओं ने सोलह सिंगार का तंबोला खेला। उक्त अवसर पर मीनू अग्रवाल ने कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं को एक महीना तक सजने का मौका देता है। इसी त्यौहार से महिलाओं को घर से निकलने की प्रेरणा मिलती है। जिससे चलते उनमें नव उर्जा का संचार होता है।कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे गोलगप्पे, चाट आदि का स्वाद चखा साथ ही वार्ता के दौरान पर्यावरण संरक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का भी निर्णय महिलाओं द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं हुयीं। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लहंगा गेम, चूड़ी गेम, हरी सब्जियों का गेम हुआ। कुछ महिलाओं द्वारा गीत गायन, कहानी, चुटकुला आदि भी प्रस्तुत किया गया। चुटकुले सुनकर महिलाएं लोटपोट हो गयीं। इस अवसर पर साधना अग्रवाल, पायल चौधरी, किरण मोदी, शशि, सुनीता, मधु, शीला पोद्दार, मंजू, जया, छवि, अंजू उपस्थित रहीं।
रंधा सिंह चन्दौली