हरियाणा से कम दाम मे शराब खरीदकर बरेली मे बेचते थे युवक, 19 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जाने वाली सख्ती के परिणाम दिखाई देने लगे है। इस क्रम मे थाना क्षेत्र की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हरियाणा राज्य से खरीदकर कार से ला रहे 19 बोतल अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे व आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप, अजय कुमार की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा ठिरिया के पास वाहनों की चैंकिग के दौरान हम सामने से आ रही लग्जरी कार पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर कार रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान छुपाकर रखी गई 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। युवक इस अवैध शराब की खेप बरेली ले जा रहे थे। जिनकी पहचान जितेन्द्र कुमार पुत्र लेखराज निवासी ग्राम लखमपुर थाना भोजीपुरा, संजय खट्टर पुत्र नवनीत खट्टर निवासी हरियाणा हाल निवास निकट धर्मकांटा चौराहा, प्रेमनगर के रूप मे हुई। इसके साथ ही एक कार मारूती डिजायर को धारा 207 एमवीएक्ट व 72 आबकारी एक्ट मे सीज कर दी। शराब कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ मे बताया वह अक्सर अवैध शराब हरियाणा राज्य से कम दामों पर खरीद कर लाते है तथा बरेली मे चोरी छिपे महगे दामों पर बेच देते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *