पंचकूला/हरियाणा – पुलिस महानिदेशक अपराध पी0 के0 अग्रवाल की अध्यक्षता में हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकुला के प्रांगण में आज आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया गया।
इस अवसर श्री अग्रवाल ने यहा कार्यरत सभी वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी प्रकार के आंतकवाद और हिसां का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गाें के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियो से लडने की शपथ दिलवाई ।
श्री अग्रवाल के साथ इस शपथ समारोह में मौजूद अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला विरूद्ध अपराध श्री अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालन श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक कानून एवम् व्यवस्था श्री हनीफ कुरैशी, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण श्री एच0 एस0 दून, उप पुलिस महानिरीक्षक गुप्तचर विभाग श्री सतेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्री मति मनीषा चैधरी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजिनिग श्री विनोद कुमार तथा पुलिस मुख्यालय पर तैनात अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारी भी उपस्थित थें।
हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस
