हरदोई – योगी सरकार में भले ही गौ रक्षा के लिए भले लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है।
हरदोई में शोपीस बन गयी है गौशाला।जिसके चलते भूखे प्यासे गोवंशो की मौत हो रही है।इस सबके बावजूद भी जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है ।
जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के विकास खंड माधौगंज के ग्राम सभा दौलतियापुर मे बनी पशु आश्रय किस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है यह साफ तौर पर तस्वीरों में दिख रहा है भूख प्यास से दर्जनों गौवंशो की मौत हो चुकी है पशु आश्रय में न तो चारे की व्यवस्था है और न ही पानी की पशु आश्रय सिर्फ नाम का पशु आश्रय बना हुआ है । बेजुबान पशुओं को इनके अंदर बंद कर दिया जाता है और न तो चारा दिया जाता है और न ही पानी। जिससे लगातार पशुओं की मौतें हो रही है लेकिन हरदोई का जिला प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
– आशीष सिंह,हरदोई उत्तर प्रदेश