बुजुर्ग दादा जी के पास देने को कुछ नही था लेकिन जब उनके हाथ उठे तो जमाने भर की दुआ दे गए

शाहजहांपुर- बुजुर्ग दादा जी के पास नही था कुछ देने को, लेकिन उठे जब हाथ उनके तो जमाने भर की दुआ वैशाली को दे गये। यह घटना जहाँ मानवता को जीवित रखती है वहीं हमें बहुत कुछ सोचने पर भी मजबूर कर देती है।
क्या हुआ दादाजी….भूख लगी है….बैठिए मैं आपको खाना खिलाती हूँ यह कहने बाली है उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला आरक्षी वैशाली द्विवेदी जी…

जब इनकी नज़र एक बुजुर्ग पर पड़ी जो असहाय भूखे प्यासे, बुरे हाल में बैठे हुए थे, उनके चेहरे की परेशानिया को तुरन्त इन्होंने पढ़ लिया, इनसे रुका नही गया और उन्होंने पूछ लिया दादाजी आप क्यों परेशान हो, उन्होंने बताया बिटिया भूख लगी है इतना सुनकर उन्होंने तुरन्त बुजुर्ग दादा जी को अपने हाथों से खाना पीना खिलाकर उनकी मदद की,

बुजुर्ग दादा जी के पास नही था कुछ देने को, लेकिन उठे जब हाथ उनके तो जमाने भर की दुआ दे गए।

वैशाली को नमन है आपकी सोच को, और आपकी इस मानवता को……जिसने समाज को आइना दिखाने का काम किया है।
आप हमेशा ऐसे ही मानवता की मिसाल पेश करते हुए यूपी पुलिस की छवि को सुंदरता प्रदान करती रहे|

– तसलीम बेनकाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।