हमारी खामोशी को बुजदिली न समझा जाए, कार्रवाई नही हुई तो सड़कों पर उतरेंगे- मौलाना तौकीर

बरेली। शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने जुमा नमाज के बाद अपने सौदागरान स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी हुई। हमारे समाज के लोगों पर हमलों पर न तो सरकार ने कोई सख्ती दिखाई और न ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस किया। यह सब माहौल बिगड़ने वाले संगठनों की साजिश है जो देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना ने कहा कि हमारे समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय नहीं रुके तो समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी या बुजदिली न समझा जाए। जिस दिन हमारा समाज हमारे नियंत्रण से बाहर हो गया। हालात गंभीर हो जाएंगे। हम भारत को श्रीलंका और नेपाल नहीं बनने देंगे। लेकिन नेपाल से ज्यादा आक्रोश भारत की जनता में सरकार के प्रति है। जिस दिन लोग सड़कों पर आ गए सरकार संभाल नही पाएगी। मौलाना ने कहा राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे है। यह केवल एक राज्य तक सीमित नही है, बल्कि ये पूरे देश का मुद्दा है। चुनाव आयोग सरकार के दबाव मे काम कर रही है। आगरा और बरेली मे धर्मांतरण पर कहा पुलिस और सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हम सरकार से नौकरी नही मांगते न किसी राजनीतिक दल से मदद चाहते है। बस इतना चाहते है कि हमें अपने धर्म पर अमल करने की आजादी मिले। हमारे बुजुर्गों, कुरान और पैगंबर का अपमान अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। एक धर्मगुरू के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि मैं उनके लिए क्या कहूं। उन्हें तो कुछ दिखता ही नही है। उन्होंने जो सपने में देखा वही बोल रहे है। इस्लाम मे महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *