झांसी-हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शर्बत वितरण कर आमजनों को भीषण तपिश से निजात दिलाने के लिए राहगीरों का गला तर कराया।
शहर के खाती बाबा से नंदनपुरा जाने वाले मार्ग पर स्थित मुईन मोबाइल शॉप पर lशनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में लोगों द्वारा आयोजित शर्बत शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को विनम्रता से बुलाकर शर्बत से भरा गिलास थमाया।शर्बत से गला तर होने के बाद लोगों ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में कमलेश सागर, गौरव चतुर्वेदी, सलमान खान, अजहर उद्दीन, मुईन एवं जगदीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी