कोंच*(जालौन) बच्ची को मारने से रोकने पर परिवार के लोगों ने उसकी मार पिटाई कर दी और सिर में हथौड़ा मार कर उसका सिर फोड़ दिया तथा नाक में भी गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन उसकी डॉक्टरी नहीं करा कर मामले की जांच करने की बात कह कर उसे टरका दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मुख्य राजमार्ग पर सहकारी क्रय विक्रय समिति के पास लौहपीटा परिवारों के डेरे हैं। एक लौहपीटा राजेन्द्र की बेटी काजल को उसके ही कुनबे के अमरसिंह व भूरा पुत्रगण गंभी किसी बात को लेकर पीटने लगे तो राजेन्द्र ने उन्हें ऐसा करने से मना किया जिस पर दोनों हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी तथा सिर में हथौड़ा मार कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में राजेन्द्र को उसकी पत्नी सोमवती कोतवाली ले गई और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी तहरीर रख कर मामले की जांच करने की बात कह कर वहां से टरका दिया जबकि जिस हालत में राजेन्द्र था उसकी डॉक्टरी करानी जरूरी थी। बहरहाल, राजेन्द्र खुद ही अस्पताल गया और मरहम पट्टी कराई।
अभिषेक कुशवाहा जालौन