शाहजहांपुर – शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब सदर बाजार पुलिस ने 9 अक्टूबर को सदर बाजार क्षेत्र मे मेला देख कर लौट रहे अर्जुन की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जिसमें दो हत्यारे नाबालिक बताए जा रहे है वहीं हत्यारों ने बताया कि किसी बात को लेकर हुआ था विवाद। जिसकी वजह से चाकू से गोद की थी अर्जुन की हत्या।
दरअसल ओसीएफ रामलीला मेला देखकर घर लौट रहे अरुण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अरुण का भाई अर्जुन भी मारपीट में जख्मी हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मृतक के भाई अर्जुन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
शहर के मोहल्ला बाडूजई द्वितीय निकट रोडवेज बस अड्डा निवासी गुड्डू का बेटा अरुण कुमार (18) बुधवार को ओसीएफ रामलीला में रावण दहन देखने छोटे भाई अर्जुन व चचेरे भाई के साथ गया था। रात करीब 11:50 बजे अरुण भाइयों के साथ वापस आ रहा था। मुख्य डाकघर के पास अरुण का कमेंट्स को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। राहगीरों ने बीच-बचाव करा दिया।
इसके बाद अरुण भाइयों संग घर के लिए चल दिया। जैसे ही अरुण आरपीएफ गेट स्थित तिराहा के पास पहुंचा। तभी पीछे से आए पांच-सात लोगों ने अरुण, उसके भाई अर्जुन व साथियों को घेरकर बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। एक ने अरुण के पेट में चाकू मार दिया, अरुण लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। दूसरे ने अरुण के भाई अर्जुन पर तमंचे की बट दे मारी। साथ ही अर्जुन को चाकू मार दिया, जो अर्जुन के हाथ में लगा। इसके बाद सभी भाग गए।
अंकित कुमार शर्मा