बिजनौर – बिजनौर के थाना क्षेत्र स्योहारा में ठाकुरद्वारा मार्ग पर दो बाईक सवार आपस में टकरा गये। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनो बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाईकिलों और हैल्मेट के परखच्चे उड़ गये।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही दोनो मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब स्योहारा निवासी सोनू पुत्र करणवीर सूरजनगर में एक शादी से होकर अपने घर स्योहारा आ रहा था तथा अरविन्द पुत्र धर्मपाल स्योहारा से अपने गांव रत्तूपुरा जा रहा था। रामगंगा पुल पर जब दोनो आमने सामने से आ रहे थे तो तभी उनकी मोटरसाईकिले आपस में टकरा गयीं। मौके पर पंहुची पुलिस ने एम्बुलैंन्स की सहायता से सीएचसी पहुचवाया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
-अनमोल सक्सेना,बिजनौर