पूंछ/ झांसी – सड़क पड़ी है जर्जर, ग्रामीण है परेशान। बारिश के मौसम में और भी दुर्गम हुआ रास्ता। सड़क के गड्डो में पानी भरने से नही निकल पा रहे हैं बाइक सवार। ग्रामीणों ने की रोड सुधारने की मांग ।
जानकारी के अनुसार ग्राम आमगांव में संपर्क मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है जिसके कारण लोग अपने कार्यो के लिए ग्राम से नही निकल पाते है लोगो का कहना है कि केई वार शिकायत करने के वाद भी कोई सुनवाई नही की गई वर्षो से उखड़े पड़े रोड पर केई वार क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी निकले लेकिन रोड की जरा सी बात कर मामले को ठंडे बस्ते में दाल दिया जाता है इधर प्रधानमंत्री हो या सूबे के मुख्यमंत्री सड़को पर गड्डे मुक्त और ग्रामो को मुख्य मार्ग से जोड़ने की बात करते नही अघाते है वही आमगांव जैसे ग्राम में शासन की ऐसी घोषणाये धूल फाक्ति नजर रही है लोगो ने बताया कि खराब रास्ते की बजह से बच्चे स्कूल नही जा पाते बीमारो को तुरंत उपचार नही मिल पाता इसके साथ ही ग्राम की रोज मर्रा की जिंदगी रुकी हुई पड़ी है पूंछ क्षेत्र में शायद यह एक ही मार्ग है जो बदहाली का शिकार बना हुआ है उखड़े पड़े रोड को जल्द ठीक करवाने की लोगो ने मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान रामकुमार गुर्जर नरेश राजपूत जगत सिंह स्याम राज गुर्जर सियाशरण गुड्डी दुर्गेश गुर्जर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
-दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी