सड़क निर्माण व पानी की निकासी न होने से गांधी नगर के निवासी नारकीय जींवन जीने को मजबूर!

*परेशान लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिला प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की लगाई गुहार

मुज़फ्फरनगर- कोरोना को लेकर जहां देशभर के साथ ही प्रदेश में भी हा हा कार मचा हुआ है तो वहीं देश की जनता और प्रदेश के लोग इस वैश्विक महामारी से त्राहि माम त्राहि माम कर रहे हैं, यही नहीं लोगों को अब अपने घरों में भी कैद होकर रहना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे योगी सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के गृह क्षेत्र मोहल्ला गांधी नगर में लोग पानी की निकासी और सड़क निर्माण न होने के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर है , लोगों का आरोप है कि यहां मरे हुए चूहे तक भी पानी में तैर रहे हैं साथ ही साथ लोगों के घरों का गंदा पानी भी पूरी गली में भरा हुआ है जिसमे से मज़बूरी वश लोगों निकलकर चलना पड़ रहा है मोहल्ला वासियों ने सड़क निर्माण व् पानी की निकासी को लेकर जिला प्रशासन सहित यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पहुंचकर उनसे अपनी पीड़ा सुना गुहार लगाई है, राज्य मंत्री ने भी उनकी बात विस्तार से सुनी और जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के कुकड़ा ब्लाक अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर का है जहां यूं तो प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी निवास करते हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि यहां पानी की टंकी के पास एक 15 फूटी गली ऐसी भी है जिसमें कई महीनों से गन्दा पानी भरा हुआ है जिसके बीच से ही यहाँ रहने वाले लोगों को मज़बूरी वश निकलना पड़ रहा है ।

इस समस्या के समाधान के लिए आज मोहल्ला वासी एकत्रित होकर राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर भी जा पहुंचे जहां मोहल्ला वासियों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को अपनी पीड़ा कह सुनाई जिसपर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनकी समस्या को विस्तार पूर्वक सुन इसके जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है ।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *