मिर्जापुर- मामला मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा के पास पड़रिया मोड़ का है। स्कार्पियो और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर से बाइक सवार उमाशंकर व महेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए है।आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस की मदत से पास के ही पीएचसी अस्पताल पटेहरा ले जाया गया लेकिन दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने की वजह से मण्डलीय
अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया , टक्कर इतनी जोरदार हुई कि स्कार्पियो का अगला चक्का भ्रष्ट हो गया और गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि वह भी पटरी से जा उतरी । दोनो घायल लालगंज थाना के तुलसी गांव के निवासी है ये लोग थाना मड़िहान के धरकर गांव में अपने मौसा छोटेलाल के घर से वापस तुलसी गांव लालगंज जा रहे थे ।
रिपोर्ट-बृजेन्द्र दुबे मिर्ज़ापुर