स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किया मेडिकल कैंप का आयोजन

गाजीपुर। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज गाजीपुर के महेन्द गांव में मेडिकल कैंप लगाया। एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के चेयरपर्सन अर्शदुल्लाह खान उर्फ आइया खान की ओर से इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया। दो दिवसीय मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहे। मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण मरीजों की भीड़ जुटी। मेडिकल कैंप में मौजूद डाक्टरों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की।

एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल में गुरूवार को मरहूम हाजी अब्दुल बहाब खान मरहूम हाजी शोहराब खान पुत्र मरहूम हबीब खान की याद में मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस मेगा हेल्थ कैम्प में दर्जनों की संख्या में कलकत्ता से आये हुए हर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में मरीज का परिक्षण से लेकर सलाह एवं दवा वितरण का व्‍यवस्‍था है ।इस स्वास्थ्य शिविर में डा जमाल खान चाईल्ड स्पेशलिस्ट, डा सरफराज आलम जनरल सर्जरी, डा शहजादी फातिमा स्त्री रोग, डा इमरान अहमद हृदय रोग, डा एस दास गुप्ता,डा एस दास गुप्ता त्वचा रोग ,डा एहसान अयुब खान नाक कान गला,डा तनवीर अहमद खान नेत्र रोग, डा रेहान हमजा खान दंत रोग, डा अलाउद्दीन जनरल फिजिशियन, डा नूर मोहम्मद हृदय रोग, डा तनवीर फरीदी शिशु रोग, डा मकबूल खान जनरल फिजिशयन, डा सौरब दत्ता सिर गर्दन सर्जन, डा नीले विश्वास न्यूरो सर्जन, डा अब्दुल हरनात नेत्र सर्जन, डा आरिफ फैजान रेडियोलॉजी, डा इमरान खान जनरल फिजिशियन, डा शाहिद जमाल जनरल फिजिशियन, डा इमरान आलम जनरल फिजिशियन द्वारा मरीजों की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का निराकरण हुआ ।इस मेगा कैम्प में आंख के मरीज़ों को दवा एवम चश्मा का मुफ्त वितरण किया जायेगा। पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अपने सम्‍बोधन में आयोजक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के चेयरपर्सन अर्शदुल्लाह खान उर्फ आइया खान, प्रवन्धक अब्दुल कादिर खान समेत इनके सभी सहयोगियों का इस मेडिकल कैम्‍प के आयोजन पर आभार जताया। उन्‍होने कहा कि इस तरह कैम्‍प ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर जरूर लगने चाहिए। उन्‍होने ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इन मेडिकल कैम्‍पों में जुटी विशाल भीड इस बात की ओर साफ इशारा करती है कि सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के दावे खोखले हैं। डिजीटल इंडिया का सपना दिखाने वालों के राज में भी लोग अपने इलाज के लिए दर दर भटक रहे है। कहीं अस्‍पताल नही है

-प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।