स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की दी जानकारी

आज़मगढ़ – स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। सीएमओ के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएमओ डॉ रविन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, आयुष्मान भारत के साथ साथ सगड़ी तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। सीएमओ का कहना था कि बाढ़ प्रभावित सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। 10 जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। टीमें गाँव गाँव जाकर क्लोरीन के टेबलेट, फ़ॉगिंग, दवा के छिड़काव और वितरण का कार्य नियमित रुप से कर रही है। उन्होंने कहा कि पानी घाट रहा है काम बढ़ रहा है क्योंकि पानी घटने पर ही संक्रामक रोग तेज़ी से बढ़ते हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। भरपूर स्टाफ व दवा की व्यवस्था बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुनिश्चित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में 5 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार के मार्फत प्रदान की जा रही है। अब तक 17 हज़ार गर्भवती महिलाओं को योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सूबे में आजमगढ़ को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के बाबत बताते हुए उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत चयनित परिवार को 5 लाख प्रतिवर्ष की चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।