स्वास्थ्य महाकुंभ में इलाज के लिए उमड़ी भीड़

*दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया ।

मझौलिया /बिहार-गुरुवार के दिन स्थानीय मोती लाल स्टेडियम मझौलिया में स्वास्थ्य महा कुंभ मेले का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य कुंभ मेले में सभी प्रकार की बीमारियों का मुफ्त इलाज एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया। भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सेटेलाइट के माध्यम से दिखाया जा रहा था जिसमे काफी संख्या में ग्रामीण बीजेपी के सांसद डॉ संजय जयसवाल, अनिल श्रीवास्तव, अमित चौबे के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और मझौलिया के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा , थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता और गणमान्य उपस्थित थे । दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस स्वास्थ्य महाकुंभ में इलाज के लिए काफी संख्या में लोगों का भीड़ लगा रहा । शिविर में बीपी ,शुगर ,लिवर के मरीज ,सर्दी ,खांसी जुकाम, आदि मरीज शामिल थे। सुविधा के लिए पुरुष पंजीकरण, महिला पंजीकरण, नियंत्रण कक्ष ,सूचना एवं सहायता केंद्र, जनरल फिजीशियन, जननी सुरक्षा परामर्श, शिशु सुरक्षा एवं परामर्श टीकाकरण विभाग ,अंधापन विभाग दंत रोग विभाग ,हृदया रोग, विभाग कुपोषण, एड्स विभाग, चर्म रोग ,कुष्ठ रोग, टीवी रोग ,मलेरिया कालाजार तंबाकू नियंत्रण हेतु परामर्श डायबिटीज विभाग पुनर्वास योजना हेमोपैथीक एवं आयुर्वेदिक विभाग, परिवार नियोजन परामर्श, कैंसर विभाग आदि का कैंप लगाया गया था । जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। बताते चलें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि गंभीर बीमारियों का इलाज हेतु मुफ्त चिकित्सा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है। महाकुंभ का उद्देश्य सभी को निरोग एवं बेहतर स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *