पिंडरा/वाराणसी- अति ग्रामीण अंचल में संचालित पैरेंट्स टीचर्स मार्शल आर्ट अकादमी जगदीशपुर के छात्रों (खिलाड़ियों) द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर मंगलवार को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
गत रविवार को स्व0 जनार्दन मिश्र स्मृति प्रथम जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उक्त आर्ट अकादमी के छात्रों ने 8 स्वर्ण पदक,10 रजत, 17 कांस्य पदक जीतने पर मंगलवार को एक समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। स्वर्ण पदक जीतने वाले में रुस्तम पटेल,ज्योति यादव,अश्वनी सिंह, रिंकी पटेल,दिलीप पटेल व विशाल पटेल रहे। उक्त खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सम्मान समारोह के दौरान चन्द्रभान पटेल, स्वामीनाथ पटेल, राजेश्वर प्रसाद, दयाशंकर, बबलू समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी