स्वर्गीय श्री राजीव गांधी पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन 20 अगस्त को बठिंडा में मनाया जाएगा: डॉक्टर सतपाल भटेजा

बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में राजीव गांधी लोक भलाई मंच के चेयरमैन डॉक्टर सतपाल भटेजा ने हमारे साथ विशेष बातचीत में कहा कि भारत के महान सपूत स्वर्गीय श्री राजीव गांधी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न का जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बठिंडा की धरती पर मनाया जाएगा। यह जन्मदिन 20 अगस्त को विजयपाल हसपताल गनेश नगर जी टी रोड सामने निरंकारी भवन बठिंडा मे सुवह 11 बजे यह कार्यक्रम होगा। जिसके मुख्य मेहमान श्री एम एल अरोड़ा प्रिंसिपल कान्वेंट स्कूल बठिंडा होंगे और इस मौके पर राजीव गांधी लोक भलाई मंच के डायरेक्टर गुरसनत सिंह बराड़ वाइस चेयरमैन रंजीत सिंह ग्रेवाल सरदार टहल सिंह संधू प्रधान सुरेंद्र मोहन भोला जनरल सेक्टरी और इंद्रजीत सिंह साहनी ने सभी बठिंडा शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर हम सब भारत के महान सपूत स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाए। डॉ भटेजा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने हमारे देश के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए जिनकी देन के कारण आज हम साइंस युग में प्रवेश कर चुके हैं और हमारा हर बच्चा हर नौजवान उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं अपनी मंजिलों की तरफ बढ़ रहे हैं स्वर्गीय राजीव गांधी ने हमें ऐसी टेक्नोलॉजी प्रदान की है कि जिसके कारण आज हमारे बच्चे देश में अपना नाम कमा रहे हैं। जोकि उनकी देन हम कभी भी नहीं दे सकते और उन्हें श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी दिखाए रास्ते पर चलकर अपना जीवन व्यतीत करें भारत माता के सच्चे सपूत जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की तरक्की के लिए लगा दिया और एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए जान तक कुर्बान कर दी।

-बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *