बरेली। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने तहसील नवाबगंज में खोले गए सिलाई कारखाने का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्वयं सहायता समूह की अहम भूमिका हैं। नवाबगंज में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राजू फांऊडेशन ने उच्च कोटि की 20 सिलाई मशीन आदि उपलब्ध कराई। बताया कि सिलाई कारखाना का मूल उद्देश्य क्षेत्र की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित महिला समूह को सिलाई एवं प्रशिक्षण के उचित अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर महिला समूह के द्वारा सरकारी स्कूल की ड्रेस सिलते हुए देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्य विकास अधिकारी ने महिला समूह से सिलाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनकी अभिरूचि को जानते हुए आगे बढ़ने करे लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस सिलाई केन्द्र का उपयोग तहसील के महिला समूह की इच्छुक महिला सदस्यों को सिलाई प्रशिक्षण एवं सिलाई सामग्री के साथ प्रवासी भारतीयों से समन्वय कर विदेशों में महिला समूह द्वारा सिलाई उत्पाद जैसे कि कैरी बैग, बच्चों के कपड़े इत्यादि निर्यात करने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत बनने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होंगे।।
बरेली से कपिल यादव