स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों से की पीएम ने बात, देखा लाइव प्रसारण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सड़क विक्रेता से आत्मानिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। जिसका लाइव प्रसारण नगर पंचायत कार्यालय में जनप्रतिनिधि, बैंकर्स, कर्मचारीगण एवं लाभार्थीयो ने देखा। लाभार्थियों से बात करने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए ये अनुभव किया कि सभी को खुशी भी है और आश्चर्य भी है। पहले तो नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी तो बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था। लेकिन आज बैंक खुद आ रहा है। उन्होंने बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके काम की सराहना की। जानकारी के अनुसार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को दस हजार का आसान ऋण प्रत्येक बैंक द्वारा प्रदान किया का रहा है जोकि बैंक गारंटी, स्टाम्प ड्यूटी आदि से मुक्त है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स (पथ विक्रेताओं) से सीधा संवाद करते हुए योजना के विषय में विस्तृत चर्चा की। जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री भी लाइव थे। कार्यक्रम में चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, राजीव गुप्ता सभासद संजीव सिंह, अनिल सिंह, गजराज मौर्य सहित अन्य लाभार्थी भी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।