स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निकली स्वच्छता रैली: नगर विकास मंत्री हुए शामिल मंत्री

बरेली – स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत आयोजित विशेष स्वच्छता महारैली का कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प से यूपी के संसदीय कार्य,नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बैलून छोड़ते हुये रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने रैली के दौरान कहा कि यू0पी ने यह ठाना है, स्वच्छ माहौल बनाना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है,सफाई लाओ बीमारी भगाओ, हम सबका एक ही नारा है, साफ सुथरा हो देश हमारा। रैली बड़े बजार चैराहा, घंटाघर, जिला अस्पताल व कोतवाली चैराहा आयुब खाॅ चैराहा होते हुये गाॅधी उधान में जल तरंग में रैली का समापन किया गया ।इसके उपरान्त जल तरंग में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री जी ने जन सभा को संबोघित करते हुए कहा कि यूपी को स्वच्छता के प्रति महान बनाना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आज विशेष स्वच्छता महारैली का आयोजन पहली बार बरेली जनपद से शुरु किया गया है इस रैली से हम सबको यह सबक लेना चाहिये कि स्वच्छ वातावरण बनाना है,यह तभी सम्भव हो सकेगा सभी लोग अपने मन में संकल्प लें कि सफाई जरुरी है अपने घर के साथ साथ घर के आस पास साफ सुथरा रखें और अपने आस पास रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें उन्होने कहा कि विदेशों में यदि कोई व्यक्ति टाफी खाता है तो उसका रैपर जेब में रख लेते हैं जहां पर कूड़ादान मिलता है उस रैपर को कूड़ेदान में डाल देते हैं इससे हमें सबक लेना चाहिये तभी हमारा स्वच्छता भारत अभियान सफल हो सकेगा ।

मंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता पर कई जनपदों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि 15 नवम्बर 2018 से 15 दिसम्बर 2018 के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिसमें सबसे ज्यदा साफ सफाई वाले वार्डों को 23 दिसम्बर 2018 को सम्मानित किया जायेगा उन्होने पार्षदों से कहा कि अपने अपने वार्डों को साफ सुथरा रखें जिससे कि वे भी सम्मानित हो सकें इस अवसर पर मंत्री जी नें सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुये कहा कि स्वच्छता को जीवन का अंग बनाना है, स्वच्छता को दिनचर्या का अंग बनाना है इस अवसर पर मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवासों की चाभी प्रदान कीं। इससे पूर्व मंत्री जी ने बैलून छोड़कर जनसभा का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद आंवला धर्मेद्र कश्यप, महापौर उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा रवीन्द्र राठौर, सभी विधायकगण, चेयरमैन, पार्षद,नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *