बरेली- आज गांधीपुरम वार्ड 46 में नगर निगम द्वारा 20 मई से लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत निगम के सफाई निरीक्षक इंस्पेक्टर जगदीश चंद, स्वच्छ भारत मिशन की टीम से सीमा यादव द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर क्षेत्रवासियों को घरों में पड़ी हुई घरेलू इस्तेमाल की वस्तुए जैसे किताबें,इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, कपड़े,जूते इत्यादि जो कि उपयोग में नहीं आ रही सड़कों पर न फेंककर नगर निगम द्वारा बनाए गए आर आर आर सेंटर वार्डों में खोले गए हैं जमा कर सकते है जैसा कि गांधीपुरम वार्ड 46 में रामलीला गौटिया आश्रय गृह समीप रेडीयूज़ रीयूज़ सैन्टर यहां आप सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आप अपनी घरेलू वस्तुओं को स्यंम सेन्टर में जमा कर सकते हैं वहां से ये वस्तुएं गरीबी अभाव से जूझ रहे व्यक्तियों को निशुल्क दी जाएंगी स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के तहत वार्ड 46 में निकाली गई रैली में प्रमुखता नवनिर्वाचित पार्षद रामपाल गंगवाल,राजेंद्र बहादुर सक्सेना,अखिलेश सक्सेना,ठाकुर प्रह्लाद सिंह,वाईपी सिंह,मंजेश अवस्थी,महाराज शिवजी भट्ट व नगर निगम के सुपरवाइजर संजय के द्वारा गांधीपुरम वार्ड 46 के क्षेत्रवासियों को रैली द्वारा घर घर जाकर जागृत किया गया समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत निकाली गई रैली:रेडीयूज़ रीयूज़ सैन्टर में सहयोग की करी अपील
