ग़ाज़ीपुर- पूरे भारत में चल रहे कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा है के तहत सोमवार को जखनिया स्टेशन प्रांगण में स्थापित शहीद महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय की मूर्ति का एवं आसपास के स्थानों को साफ सुथरा किया गया। स्वच्छता अभियान के विधानसभा प्रभारी प्रमोद वर्मा ने कहा पूरे भारत में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता कार्यक्रम अब जन आंदोलन बन गया है। महात्मा गांधी लोगों के बीच में सादा जीवन उच्च विचार एवं स्वच्छता के प्रतीक रहे, उनका कहना था कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी कार्य करने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है। उनके आदर्शों को भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। आज अपना भारत स्वच्छता के प्रति बहुत ही जागरूक है। लोगों में स्वयं स्वच्छता का भाव जागा है। आने वाले दिनों में भारत स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, स्वस्थ भारत और श्रेष्ठ भारत बनके रहेगा। कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जखनिया बाजार में स्वच्छता रैली निकाली जाएगी आज कार्यक्रम के अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री सुनील सिंह, राहुल चौरसिया, प्रशांत सिंह, यशवंत चौहान, चिंटू गुप्ता, राजेश जायसवाल, विक्की गुप्ता, गुड्डू यादव, शिवम मद्देशिया सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट