स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर रात्रि चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार: (हाजीपुर) वैशाली ज़िला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत के, पंचायत भवन परिसर में लोहिया स्वच्छाता अभियान की सफलता को लेकर ,रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें अनुमंडल के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।चौपाल कार्यक्रम में महुआ अनुमणडल पदाधिकारी रविशंकर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छाता अभियान के तहत हर घर में शौचालय ज़रूरी है।उन्होंने कहा की खुले में शौच करने कई प्रकार के बीमारी उत्पन्न होती है।उन्होंने ने लोगों से आवाहन किया की वह अपने घरों में शौचालय निर्माण आवश्यक करें। इस केलिए सरकार के द्वारा ‘बारह हज़ार रुपये’ की प्रोत्साहन राशि भी दीया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्वाण के लिए लोगोंको जागरुक करें।वही कार्यक्रम में अंचलाधिकारी इन्द्राशन साह ने संबोधित करते हुए कहा की खुले में शौच करना सेहत के लिए हानिकारक है।सीओ ने कहा की जिस तरह देश से अंग्रेजो को भगाया गया,उसी तरह अपने -अपने घरों में शौचालय निर्वाण कर बीमारी को दूर भगाना है।कार्यक्रम में लोगोंको शौचालय निर्माण के लिए सपथ दिलाया गया। शौचालय चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में होने वाली समस्याओं को भी रखा , जिसे पदाधिकारी ने उसका निराकरण का आश्वासन दीया।वही कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार,कृषि समन्वयक राणा सुसील प्रताप सिंह, मुखियापति टुनटुन महतो,समाजसेवि गणेश राय,चनर्देव राय,सुरेंद्र राय,संजीव कुमार ठाकुर,सुरेंद्र सिंह,वार्ड सदस्य सुनील कुमार,हरीहर मांझी,मोहन पासवान,युवा नेता प्रकाश कुमार,कर्पूरी ठाकुर,मनोज कुमार राम,के अलावह सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।