पोखरी/ उत्तराखंड -जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के सुदृवर्ती गांव श्रीगढ़ की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बहु साधन सहकारी बैंक हापला से फर्जी तरीके से खातों से धनराशि निकालने का आरोप लगाया ।।
पीड़ित महिलाओं ने इससे पूर्व में जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही हो सकी , जहाँ सरकार एक ओर जीरो टेलरोस की बात करती हैं वही दूसरी ओर भष्ट्राचार का गंभीर मामला सामने आया है ।
जिसकी किसी उच्च अधिकारियों ने सुध नही ली,।
दरसल मामला पूरा यह है कि बहु, साधन, सहकारी बैंक हापला से चार स्वयं सहायता समूह , यमुना,गंगा,दुर्गा,व उमा के खातों से फर्जी हस्ताक्षर कर 1 लाख 5 हजार रुपयों को निकाला गया ।। ग्रामसभा श्रीगड़ की महिला मंगल दल अध्यछ व दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अध्यछ लीला देवी ने बताया कि 31 मार्च 2015 को फर्जी हस्ताक्षर कर हमारे खातों से पैसों को निकाल दिया गया ,हमने इस सम्बंध में कही बार सासन को अवगत कराया लेकिन कोई कारवाई नही हुई ।।जबकि अन्य महिलाओं फूलदेई देवी,कुंती देवी,उर्मिला , कस्तूरा,,उमा व शांति देवी का कहना है ये एक गरीब व्यक्ति के साथ धोखा धड़ी है और हमारे साथ प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया, जिससे आज तक हमको इंसाफ नही मिला, यदि इतने साल तक हम अपनी आवाज उठाते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार नही,
ऐसे में यदि प्रशासन जांच करके आवश्यक कारवाई नही करता है हम धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। इससे साफ है भष्ट्राचार की एक बड़ी कहानी दस्तक दे रही है जिसमे न्याय मिलना बाकी है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट