स्मैक तस्कर रिफाकत के भाई इशाकत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

बरेली। बारादरी पुलिस ने गुरुवार को स्मैक तस्कर रिफाकत के भाई इशाकत को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले ही ड्रग माफिया रिफाकत के छोटे भाई इशाकत पर पुलिस ने कई मामलों में वांछित होने के बाद 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इशाकत के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार 12 नवंबर 2021 को फतेहगंज पश्चिमी निवासी ड्रग माफिया रिफाकत को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने कई नाम कुबूले थे। इस आधार पर सीबीगंज के सरनिया गांव निवासी तस्कर राजा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने रिफाकत के बड़े भाई इशाकत का नाम कबूला था। इसके बाद से आरोपी इशाकत वांछित चल रहा था। जनवरी में ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपी इशाकत पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। चेकिंग के दौरान बुधवार को डोहरा रोड चौराहे के पास से उसे तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को बारादरी पुलिस ने आरोपी इशाकत का चालान काट उसे जेल भेज दिया है। पहली बार किसी स्मैक तस्कर के पास से स्मैक की जगह तमंचा बरामद हुआ है। बारादरी पुलिस के मुताबिक इशाकत ने पूछताछ के दौरान बताया है कि बरामद हुआ तमंचा रिफाकत का है। रिफाकत के जेल जाने के बाद से उसने तमंचा रखना शुरु कर दिया था। बारादरी पुलिस अब इशाकत की संपत्ति जांच में जुट गई है। पुलिस की मानें तो कई प्रापर्टी इशाकत के नाम होने की बात सामने आई है। जिसकी जांच के बाद आंकलन कर उसको फ्रीज करने की कार्रवाई की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।