स्योहारा (बिजनोर)- नगर व क्षेत्र में गोरखधंधे के रूप में बड़ी तादाद में पनप रहे प्राइवेट स्कूलों का आतंक/लूट निरन्तर जारी है,जो की कभी महंगी फीस के नाम पर कभी किताबो के नाम पर तो कभी ड्रेस के नाम पर इन प्राइवेट स्कूलों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है,
इसी क्रम में नगर स्थित एमएम पब्लिक स्कूल ने एक मासूम पर ड्रेस स्कूल से ही खरीदने का ऐसा दबाव बनाया है की मासूम को कड़ी धूप में खड़ा कर दिया गया जिस कारण बच्ची की हालत बिगड़ गयी जिसको आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की तहरीर देते हुए प्यारेलाल सैनी पुत्र प्रेम पाल सैनी ने थाने में दी तहरीर में बताया है की उसके दो बच्चे स्थानीय एमएम स्कूल में पढ़ते हैं जहां के संचालक हमेशा ही बच्चों पर ड्रेस,किताबो व फीस आदि को लेकर शोषित करते चले आरहे हैं,प्यारेलाल सैनी का आरोप है की बुधवार को स्कूल संचालक ने ड्रेस स्कूल से खरीदने का दबाव बनाने के लिए प्यारे लाल के बच्चों को धूप मेंखडा कर दिया,जिस कारण उसके बच्चे गम्भीर बीमार हो गए,प्यारेलाल का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने जब स्कूल प्रबंधक आलोक अग्रवाल से की तो उसने प्यारे लाल से बत्तामीज़ी करते हुए बच्चों का नाम काटने की भी धमकी दी।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
स्कूल से ड्रेस न खरीदने की बच्ची को को दी धूप में खड़े होने की सजा: हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
