बरेली। जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के सुधार को जोर दे रही है। वहीं प्राथमिक विद्यालय के कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जिन पर आदेशों का कोई असर नहीं है। ऐसा ही एक स्कूल प्राथमिक विद्यालय कंजादासपुर इज्जतनगर का है। यहां रोज ही मैडम 11 से साढ़े ग्यारह बजे पहुंचती हैं। एक घंटा स्कूल खुलता है। 12 से एक बजे के बीच छुट्टी कर दी जाती है। बुधवार को 10:45 बजे तक मैडम नहीं आई। स्कूल में ताला पड़ा था। जो बच्चे आए थे वे लौट गए। दो बच्चे स्कूल गेट चैन के पास खड़े थे। एएनएम भी टीकाकरण को स्कूल पहुंचती थी। गांव के इमरान और रूपकिशोर का कहना है, स्कूल एक से दो घंटे ही खुलता है। मैडम आती हैं। एक-डेढ़ घंटे ही रूकती हैं। बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है। स्कूल के रिकार्ड में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के नाम लिखे है। मैडम के समय पर स्कूल न आने से धीरे-धीरे बच्चों ने भी स्कूल आना बंद कर दिया है। बुधवार को गांव के किसी व्यक्ति ने ताला लगा देखा। बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार करते हुए कुछ फोटो वायरल किए। एएनएम भी स्कूल खुलने का इंतजार कर रही थी। गांव के लोगों ने मांग की है कि यदि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के सुधार को मैडम पर कार्रवाई नहीं की गई तो एक दिन स्कूल बंद हो जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। बच्चे शिक्षित होने से पिछड़ जाएंगे।।
– बरेली से कपिल यादव