स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिला इंटर के छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में रविवार की सुबह एक स्कूल के पीछे जंगल में लापता इंटर के छात्र का शव मिला। लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा। मामला नवाबगंज क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पप्पू खेती किसानी करता है। उसका बेटा हिमांशु कस्बे के एक स्कूल मे इंटर का छात्र था। शनिवार की शाम को वह घर से बाहर गया हुआ था। देर रात जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन हिमांशु का कहीं भी पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह से ही परिजन उसे तलाश रहे थे कि दोपहर के समय मोहल्ले के कुछ लोग स्कूल के पीछे गए तो हिमांशु का शव देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शव को देखकर परिजन बिलख पड़े और एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक शराब की बोतल और इंजेक्शन पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि हिमांशु जुए में मोबाइल हार गया था तो परिजनों ने उसे डांटा था। जिसके बाद वह घर से निकला था। हिमांशु के परिजन जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने घटना से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *