सावधान ! एक ही तरह के पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ठगी के शिकार

बरेली। भारत में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है। साइबर फ्रॉड से जुड़े केस में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस भी आए दिन लगातार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर रही है। साइबर ठगी की घटनाएं हम लोगों की ही लापरवाही से होती है। जैसे हम लोग फेसबुक लाॅगिन हो, एटीएम कार्ड हो, डेबिट कार्ड हो या बैकिंग। हर जगह पासवर्ड की आवश्यकता होती है और बगैर पासवर्ड के ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता। इसलिए हर जगह अलग-अलग पासवर्ड के बनाने से बचने के लिए अधिकतर लोग एक ही तरह के पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल करते हैं जिससे ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी यही काम कर रहे हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। बढ़ते साइबर ठगी के मामलों के बारे में साइबर एक्सपर्ट अनिल कुमार कहते हैं कि ठगी के हर तीसरे से चौथे मामलों में ज्यादातर यह बात सामने आती है। लोग पासवर्ड में बेहद लापरवाही करते हैं और एक ही पासवर्ड का हर जगह इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गलती से यदि एक बार उठाके के हाथ पासवर्ड लग जाता है तो वह बैंकिंग से लेकर आपके सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेता है और फिर सामने वाला व्यक्ति आसानी से ठगी का शिकार हो जाता है। इसलिए भूल से भी जन्मतिथि, गाड़ी का नंबर, नाम, उपनाम आदि को पासवर्ड न बनाए। पासवर्ड को आसान नंबरों में भी न बनाएं। कोशिश रहे कि पासवर्ड में नंबरों के साथ शब्द का भी इस्तेमाल करें। इससे आप सुरक्षित रह सकते हैं। पासवर्ड याद रखने में कोई दिक्कत हैं तो आसान तरीका यह है कि समय-समय पर संबंधित पासवर्ड का इस्तेमाल करते रहें। साथ ही समय-समय पर पासवर्ड बदलते भी रहें। इससे पासवर्ड याद भी रहेगा और पासवर्ड परिवर्तित भी होता रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।