बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- गांव कैंथोला वेनिराम के प्राथमिक स्कूल की जमीन पर अबैध कब्जा दबंग कार्यवाही के बाद भी नही छोड़ रहे है।ग्रामीणों ने इस बाबत एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कब्जा हटाने की मांग की है।
गांव में मौजूद प्राथमिक स्कूल के भवन के अतिरक्त खाली पड़ी जमीन पर पिछले पांच साल से गांव के ही कुछ दबंगों ने अबैध रूप से कबजा कर लिया है।ग्रामीणों की शिकायत पर दो बर्ष पहले राजस्व टीम ने पैमाइश करके जब दबंगो को आरोपी बनाया तो खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर भोजीपूरा थाना में दबंगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट भी लिख दी। मगर दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने कार्यवाही के बाबजूद भी स्कूल की जगह से कब्जा नही छोड़ा है।करन गंगवार समेत तमाम ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों को एक वरिष्ठ भाजपा नेता का सरंक्षण प्राप्त है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट