स्कूटर और बाइक सवार हो जाए सावधान! नही है नंबर प्लेट तो कटेगा 10 हजार का चालान

बरेली। बगैर नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन से फर्राटा भरने वाले वाहनों के खिलाफ एसपी ट्रैफिक ने सख्त रुख अपनाया है। शहर में जब से ऑनलाइन चालान कटने की प्रकिया चालू हुई है। लोगों ने इससे बचने के लिए अपने वाहनों से नंबर प्लेटों को ही हटा लिया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाना तो दूर अब वह नंबर प्लेट ही नही लगा रहे है। ऐसे वाहन चालक जमकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन अब ऐसा नही होगा। एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने बताया कि जिन लोगों की गाड़ियों की नंबर प्लेट गायब मिलेगी। उनके खिलाफ दस हजार रुपये का चालान किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। रिपोर्टों के मुताबिक राज्य मे 2 करोड़ से ज्यादा दोपहिया वाहन ऐसे हैं जिनमें अभी भी एचएसआरपी नंबर प्लेट नही लगी है। यूपी मे एचएसआरपी नंबर प्लेट के बिना वाहनों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। परिवहन विभाग द्वारा एचएसआरपी अनिवार्यता का पालन करने वाले वाहन मालिकों के लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया गया है। ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल, www.siam.in बनाया गया। इस पोर्टल के जरिए, वाहन मालिक आसानी से अपने एचएसआरपी का ऑर्डर दे सकते हैं, इंस्टॉलेशन के लिए डीलर स्थान चुन सकते हैं और सुविधाजनक इंस्टॉलेशन की तारीख और समय निर्धारित कर सकते हैं। आम तौर पर, आवेदन के 15 से 20 दिनों के भीतर प्लेट तैयार हो जाती है, और निर्दिष्ट डीलर के जरिए शीघ्र ही इंस्टॉलेशन की व्यवस्था की जा सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।