बिहार : वैशाली ज़िले के तीसिऔता थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक स्कार्पियों से कुचलकर माँ बेटी और एक अन्य लड़की समेत कुल तीन लोगों की दर्दनाक मौत।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह टीसीओता थाना क्षेत्र के चकिया गांव के चौर में खेत में मक्के की बाल छिल रही रही माँ बेटी समेत एक अन्य लड़की की दर्दनाक मौत हो गई वही एक महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई।घायल महिला का इलाज पी एम सी एच में चल रहा है जहाँ वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है।घटना के बाद घायल महिलाओं के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घटना स्थल पर लोग पहुंचे तो वहां के नजारे देख कर लोगों के होश उड़ गए।लोगो ने आननफानन में घटना में गम्भीर रूपें से घायल महिला को पास के अस्पताल में ले गये जहाँ से उन्हें पी एम सी एच रेफ़र कर दिया गया, घायल महिला का इलाज चल रहा, घायल महिला की इस्थिति काफी नाजुक बताई जाती है।मरने वालों में भोला राम की पचास वर्षीय पत्नी प्रेमिया देवी और उसकी तेरह वर्षीय पुत्री रीता कुमारी और रामचन्द्र राम की सोलह वर्षीय पुत्री निभा कुमारी है।वही रामचन्द्र राम की पत्नी सरोजिनी देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही टीसीओता की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानवीन की।घटना के बाद पातेपुर प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी जाने बाली चार चार लाख की राशि दी।पुलिस ने तीनों मृतकों की लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया।घटना के बाद सकार्पियो का चालक भाग निकलने में सफल रहा।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
स्कार्पियो से कुचल कर माँ – बेटी समेत तीन लोगों की मौत
