सोमवार से खुले शहर व देहात के माध्यमिक स्कूल

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सोमवार से जिले भर के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन समस्त माध्यमिक विद्यालय खुल गए। इसके लिए शासन की ओर से नियम व शर्ते जारी की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग का सोमवार से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है लेकिन अभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। अभी सिर्फ शिक्षक और कर्मचारी ही कार्य करेंगे। पहले दिन शिक्षक और कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के रजिस्टर तैयार करने और रिकॉर्ड तैयार करने में जुटे नजर आए हालांकि शिक्षकों और स्टाफ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मुंह पर मास्क लगाकर कार्य करते नजर आए। जीआईसी और इस्लामिया कॉलेज में भी पहले दिन शिक्षकों ने मीटिंग के साथ कार्य शुरू किया इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने पौधारोपण कर सत्र की शुरुआत की। तुलसीदास किलाचंद इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सत्य प्रकाश सक्सेना ने कहा कि जनहित तथा छात्रों के हित को देखते हुए शासन के निर्देश पर सोमवार से स्कूल का संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को खोलने से पूर्व सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिदिन विद्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा और नियमित हैंडवाश के लिए साबुन की व्यवस्था की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है। कस्बे के ही यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल ने कहा कि विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया है और आगामी दो-तीन दिन के बाद अभिभावक संघ की एक बैठक भी की जाएगी। इसके साथ ही 15 जुलाई से इसमें ऑनलाइन पठन पाठन किया जाएगा। नवीन सत्र के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्रवाई कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए की जा रही है और आगामी 15 जुलाई तक प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिदिन निर्धारित कक्षावार, विषयवार समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।