मध्यप्रदेश- जबेरा विधानसभा क्षेत्र के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द प्रताप सिंह जूदेव सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और हजारों की संख्या में अपने भैया अरविन्द जूदेव का स्वागत कर रहे हैं हमारा परिवार जबेरा विधानसभा परिवार और नेता नहीं बेटा है जबेरा की जनता का चहेता है ऐसे नारों के साथ जबेरा विधानसभा क्षेत्र के चहेते उम्मीदवार का हर गली-हर घर में स्वागत हो रहा है।पूरे जबेरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग भैया अरविन्द जूदेव का पुष्प वर्षा कर और तिलक लगाकर और आरती उतारा कर स्वागत कर रहे हैं इधर श्री जूदेव भी लोगों से युवाओं से और अपनी हजारों मतदाताओं से खुशी और उत्साह से मिल रहे हैं।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश
सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अरविन्द जूदेव ने किया जनसंपर्क
