बरेली। जिले मे एक बार फिर से पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाली कंपनी का भांडा फोड़ किया है। बारादरी पुलिस ने मौके से करीब तीन हजार नकली मोबिल ऑयल और तमाम कंपनियों के स्टीकर भी बरामद किए है। सेमल खेड़ा में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबिश देकर 3000 लीटर नकली मोबिल ऑयल और 2000 कंपनियों के स्टीकर भी बरामद किए हैं। मढ़ीनाथ के रहने वाले सुरेश चंद्र और अरविंद लंबे समय से यह काम कर रहे थे। पुलिस इस बात की जानकारी में जुटी है कि आखिर यह लोग नकली मोबिल ऑयल बनाने का सामान कहां से लाते थे आखिर यह चैन कहां से कहां तक चल रही है। बताते चले बीते दिनों किला थाना पुलिस ने भी एक नकली मोबिल ऑयल बनाने की कंपनी का भांडा फोड़ किया था। थाना सुभाषनगर के रहने वाले बाप-बेटे सुरेश चंद्र श्रीवास्तव और अरविंद श्रीवास्तव की बारादरी थाने के सैमलखेड़ा इलाके में मोबिल ऑयल की दुकान है। पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर यह लोग नकली मोबिल ऑयल बनाने का काम करते है। सूचना पर पुलिस ने दुकान में छापेमारी की। तो उन्हें वहां से लगभग 3000 लीटर नकली मोबिल ऑयल, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर ,नकली मोबिल ऑयल बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह किसी दूसरी जगह से जला हुआ मोबिल ऑयल लाते थे। साथ ही एक कैमिकल ऐसा लाते थे जो जले हुए मोबिल ऑयल में डालने पर उसका कालापन खत्म कर देती है। इस तरह से वह जला हुआ मोबिल ऑयल लाने के बाद यहीं पर उसमें कैमिल मिलाकर उसे नया बनाते थे। इसके बाद अलग-अलग कंपनियों की केन में उसे पैक कर उस पर स्टीकर चिपकाकर मार्केट में बेचा करते थे। जिसकी वजह से उन्हें लंबा फायदा हो रहा था। पुलिस ने मौके से लगभग 3000 लीटर नकली मोबिल ऑयल, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर, नकली मोबिल ऑयल बनाने के उपकरण, लोहे के 14 ड्रम में लगभग 200-200 लीटर नकली मोबिल, विभिन्न कंपनी के प्लास्टिक के 141 लीटर के डिब्बे, एक एक लीटर वाली 17 लीटर कलर प्लास्टिक की 3.5 लीटर की बोतलें, 26 लीटर की 30 प्लास्टिक केन, ग्रीस के बीस पैकेट के अलावा लगभग 2000 स्टीकर विभिन्न कंपनियों के बरामद किए है।।
बरेली से कपिल यादव