सीतापुर- सीतापुर के बीसवाँ मसेन्ट जेवियर्स स्कूल में मनाया गया स्पोर्ट्स-डे सेन्ट जेवियर्स स्कूल महमूदाबाद रोड बिसवां में दिनांक 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को बड़े उत्साह के साथ स्पोर्ट्स डे मनाया गया I स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों ,प्रबंधक मोहित जैसवाल , प्रधानाचार्या डॉo मंजू सिंह ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय के प्रमुख छात्र असीम श्रीवास्तव ने मशाल को आगे बढ़ाते हुए खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की I इस अवसर पर अनेक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान प्री-प्राइमरी की केला दौड़, टॉफी रेस, टेबल रेस में क्रमश: आरुष, उत्कर्ष और मोहम्मद यहया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ड्रेसप रेस में अभय शर्मा (कक्षा दो) गुब्बारा दौड़ में अभय कुमार साइकिल रेस मे उम्मे (कक्षा सात), रस्सी कूद में आशुतोष पटेल (कक्षा सात), खो-खो टीम – A ने और कबड्डी में टीम B ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
लम्बी कूद में, ऊंची कूद, रिले रेस में क्रमश: अभिषेक, सौरव, बालमुकुंद, कृष्णा, केशव, प्रत्यूष, शावेज, प्रखर, विकास, व असीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनन्या वर्मा व प्रत्यूष सिंह ने किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डॉo मंजू सिंह सिकरवार ,कॉर्डिनेटर शाश्वत पांडे, खेल प्रशिक्षक श्री हर्ष सक्सेना और सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी