बरेली। थाना कैंट इलाके मे सेना मे तैनात एक हवलदार की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गोरखपुर के खोराबार के रहने वाले विजय प्रकाश सिंह की तैनाती बरेली में है। वह अपनी पत्नी सोनी और बच्चों के साथ बरेली के थाना कैंट इलाके में ही रहते है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी की वजह से डिवीजन हेड क्वार्टर में थे। जब शाम को वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर की लाइटें बंद है और उनकी पत्नी भी कोई आवाज नही दे रही है। जब उन्होंने अंदर घर में घुसकर लाइट जलाई तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ने खुद को फंदे से लटकाकर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त दोनों बच्चे बाहर पार्क मे खेलने के लिए गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी शादी को करीब 10 वर्ष हो चुके है। उनकी पत्नी सोनी की उम्र इस समय 29 वर्ष थी। बहरहाल पुलिस तहरीर के आधार में मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव