सेना के शहीद सूबेदार का शव पहुचा गांव, मचा कोहराम

वाराणसी/पिंडरा- सेना में सूबेदार पद पर तैनात बसन्त कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर गांव में पहुचते ही कोहराम मच गया। शहीद को सलामी देने प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुचे वही सेना के जवानों ने सलामी दी।
रविवार को रात्रि 8 बजे शहीद बसन्त कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर कश्मीर से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचा उसके बाद शव यात्रा निकाली जो एयरपोर्ट से 5 किमी दूर स्थित नारायणपुर स्थित पैतृक गांव पहुची। उसके बाद आसपास के सैकड़ो लोग श्रद्धांजलि देने पहुचे और भींगी आँखों से उनके शव पर पुष्प अर्पित किया। वही प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ,सीओ पिंडरा सुरेन्द्र नाथ यादव,फूलपुर इंस्पेक्टर श्यामबाबू ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान परिजनों का बुरा हाल था। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुचते ही अमर रहे अमर रहे के नारों से गूंज उठा।
विदित हो कि 45 वर्षीय बसन्त कुमार शर्मा सेना में सूबेदार पद पर तैनात रहे और गत 15 जनवरी को किन्ही कारणों से उनके यूनिट के कैम्प में आग लग गई।जिसमें वह बुरी तरह जल गए थे। और सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 जनवरी को मौत हो गई थी।
*सैकड़ो लोगों ने दी श्रद्घांजलि*
सेना के जवान के पार्थिव शरीर को गांव पहुचने पर विभिन्न दलों के राजनेता, पार्टी पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिसमे विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र डॉ राकेश सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व जिला पंचायत सदस्य जगदीश गुप्ता, विस् प्रभारी अभिषेक राजपूत,शीतला सिंह, विकास सिंह, शोभनाथ सिंह,अरुण सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *