सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल अब आज़मगढ़ में भी

आज़मगढ़ – सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स ने आज़मगढ़ शहर में एक स्कूल खोलने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल प्राइवेट ट्रस्ट आज़मगढ़ के साथ सहयोग किया है। स्कूल में विद्यार्थियों का नामांकन 16 जनवरी 2019 से शुरू होगा और सत्र का शुभारंभ अप्रैल 2019 से होगा। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल भारत का एक सर्वाधिक प्रतिष्ठित और के-12 स्कूल्स का सम्मानित ब्रांड है। इसके द्वारा बच्चों को एक अनूठा शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया जाता है और इसे पारंपरिक मूल्यों के साथ एक आधुनिक परिदृश्य के रूप में सर्वश्रेष्ठ तरीके से परिभाषित किया जा सकता है। स्कूल के 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और विभिन्न मीडिया द्वारा इसे भारत के एक सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी मीडियम स्कूल का दर्जा प्राप्त है। इस अवसर पर कनक गुप्ता डायरेक्टर सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स ने कहा हमारा मानना है कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को सभी कौशल उपलब्ध कराना है ताकि वे अपना सम्पूर्ण सामर्थ्य प्राप्त कर सकें। अपनी जड़ों में मूल सिद्धांत को बरकरार रखते हुये हम अंतरराष्ट्रीय मानसिकता को बढ़ावा देते हैं और विद्यार्थियों को 21वीं सदी के वैश्विक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करते हैं। हाल ही में हमें विभिन्न पुरस्कार भी मिले जिनमें शामिल हैं। फिनलैंड के शिक्षा मंत्री द्वारा बेस्ट स्कूल इन द वर्ल्ड, इंडिया एजुकेशन कांग्रेस द्वारा बेस्ट के-12 स्कूल इन इंडिया इत्यादि। इसके साथ ही हमें यूनिवर्सिटी ऑफ बार्कले द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले पहले भारतीय स्कूल होने का गौरव भी प्राप्त है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज़मगढ़ स्कूल भी इसी राह पर चलेगा। हम हमेशा ही उत्कृष्टता के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे। जैपुरिया पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से तैयार किया गया है। इसमें अमेरिका, स्वीडन, फिनलैंड, कोरिया और जापान की अच्छी बातों को शामिल किया गया है और साथ ही यह एनसीईआरटी और सीबीएसई द्वारा अनुशंसित मार्गदर्शन के भी अनुरूप है। हमारा मानना है कि सांस्कृतिक और शैक्षणिक पहलुओं में सही संतुलन पर जोर देने के लिये स्थानीय एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का संयोजन जरूरी है। हम शिक्षकों को समय.समय पर प्रशिक्षण मुहैया कराते हैं। इसके साथ ही स्कूल के प्रत्येक कार्य की निगरानी नई दिल्ली में हमारे कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा की जाती है जिससे हमें गुणवत्ता को नियंत्रित रखने और उनमें हमेशा सुधार करने में मदद मिलती रहती है। हमारा मानना है कि उच्च शिक्षाए खोजपरक शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों में हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं। ये सभी बच्चों को वह बनने में मदद करेंगे जो वह बनना चाहते हैं और इससे वे वाकई में अपने मुकाम तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुये कहा जयपुरिया ग्रुप ने जो कुछ भी किया है वह सराहनीय है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया और शिक्षाविदों ने जैपुरिया को तो सम्मान एवं पहचान दी हैए उसके बारे में आपको बताते हुये मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज़मगढ़ में स्कूल ने जो प्रगति की है उससे मैं बहुत प्रसन्न हूं। प्रवर्तक श्री आलोक जायसवाल एवं श्री विशाल जायसवाल ने आज़मगढ़ शहर को इस स्कूल के रूप में इस विरासत का हिस्सा बनने का एक अवसर दिया है। यह एक लैंडमार्क बनेगा और मुझे पूरा भरोसा है कि इससे हमारे स्थानीय युवाओं को खुद को डिस्कवर करने और एक प्रोडक्टिव एडल्टहूड की ओर अपनी एनर्जीज को चैनलाइज करने के अवसर देगा। यह स्कूल हमारे स्टूडेंट्स को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों दोनों में ही उत्कृष्टता हासिल करने का मौका देगा। मेरी शुभकामनायें और आर्शीवाद स्कूल के साथ है। उन्होंने आगे कहा विगत छह वर्षों में हमारे 99 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं और हमारे विद्यार्थियों ने पिछले महज 3 वर्षों में ही 1000 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितायें जीती हैं। देश भर में हमारे 20 स्कूल चल रहे हैं और 2019 में 5 और स्कूल शुरू किये जायेंगे। वर्ष 2020 तक स्कूलों की संख्या 50 तक पहुंचने की उम्मीद है। हमारे विद्यार्थियों ने विभिन्न मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। हमने सेंट पीटर्सबर्ग में स्पेस कैम्प में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है 16 देशों में अंटार्कटिका तक अभियानों का नेतृत्व किया है और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्ण स्कॉलरशिप्स प्राप्त किये हैं तथा गूगल एचक्यू पर उनके इन्टर्नशिप्स पर भी गये हैं। यह विगत 12 महीनों में हमारे बच्चों द्वारा प्राप्त कुछ भव्य उपलब्धियों की एक झलक भर है। हमें पूरा भरोसा है कि लखनऊ में हमारे द्वारा सीखी गई बातों से हमें आज़मगढ़ में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। श्री आलोक जायसवाल चेयरमैन एवं श्री विशाल जायसवाल डायरेक्टर सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल आज़मगढ़ ने कहा आज़मगढ़ के बच्चों को एक बेहतर जीवन के लिये तैयार करने में जैपुरिया एक विनम्र शुरूआत कर रहा है और हमें उम्मीद है कि सभी लोगों के समर्थन और इस उपक्रम के लिये मिली शुभकामनाओं की बदौलत इसका हर पहलू और भी बेहतर बनेगा। एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान आज़मगढ़ में कदम रख रहा है और इसके लिये हम श्री कनक गुप्ता जी और नई दिल्ली में कॉर्पोरेट ऑफिस की पूरी टीम के आभारी हैं जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी उठाई। उनके मार्गदर्शन में आज़मगढ़ स्कूल जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का एक केन्द्र बन जायेगा और हमारी यही कामना है। हम केरल, बंगाल, यूपी, नई दिल्ली व अन्य सहित देश भर से शिक्षकों को चुन रहे हैं और हमें उम्मीद है कि शिक्षकों का एक मजबूत समूह तैयार होगा जो इस बेहद अनूठे स्कूल के चरित्र को आकार देने में मदद करेंगे। हम शिक्षा के उच्च लक्ष्यों का निर्धारण करेंगे। और कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा क्योंकि हम कमजोर बच्चों के लिये रेमेडियल क्लासेस भी चलायेंगे। बच्चों के माता.पिता को स्कूल के बाद उन्हें ट्यूशन्स पर भेजने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। उन्हों ने अपने विचार रखते हुये कहा हमें विश्वास है कि इस गठबंधन से हम राष्ट्रीय स्तर पर जैपुरिया की विशेषज्ञता के साथ स्थानीय स्तर पर शिक्षा में अपने अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। हमें पूरा भरोसा है कि साथ मिलकर हम शानदार परिणाम हासिल कर सकते हैं। प्रारंभिक चरण में हम नर्सरी से 7 वीं कक्षा तक के स्कूल का संचालन करेंगे और हर साल स्कूल में आगे की एक और कक्षा जुड़ती जायेगी। स्कूल में पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न के अनुसार जैपुरिया के मार्गदर्शन के अंतर्गत होगी। सुश्री बीना नायर एवीपी जैपुरिया ग्रुप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा स्कूल अपने सभी शिष्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के विजन के साथ एक प्रगतिशील और सह.शैक्षणिक स्कूल होगा। यहां पर शैक्षणिक उत्कृष्टता पर फोकस किया जायेगा और हमें पूरा भरोसा है कि जैपुरिया ग्रुप के निरंतर सहयोग के साथ हम भविष्य के लिये सुदृढ़ नींव तैयार करने में सक्षम होंगे। स्कूल शुरू होने की खबर के सामने आने के समय से ही हमें माता.पिता और विद्यार्थियों का शानदार प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। यह हमारे विजन में हमारे भरोसे को मजबूत करता है। हमारा मानना है कि बच्चे को शिक्षण प्रक्रिया के केन्द्र में रखा जाना चाहिये। हम गतिविधि आधारित शिक्षा में विश्वास करते हैंए हमारा मानना है कि शिक्षा और अन्य गतिविधियों का एक अच्छा संयोजन होना चाहिये ताकि बच्चे का समग्र विकास हो सके। जैपुरिया में हम प्रत्येक बच्चे को इसी प्रकार के अवसर उपलब्ध करायेंगे। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल आज़मगढ़ का खूबसरती से डिजाइन किया गया कैम्पस नर्सरी से के-12 तक 4 एकड़ में फैला है। यह विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना से सुसज्जित है जिनमें संवादपरक डिजिटल कक्षायें लैंग्वेज लैब्स सहित अत्याधुनिक लैबोरेटरीज सुविधायें सुसज्जित लाइब्रेरी और वैश्विक पाठ्यक्रम शामिल है जो स्वीडन फिनलैंड और यूएस से काफी अच्छी तरह मेल खाता है। इस स्कूल में 40 से अधिक गतिविधियों के लिये प्रावधान और योजनायें है जिसमें स्विमिंग पूल तीरंदाजी विभिन्न खेल डांस ड्रामा और घुड़सवारी इत्यादि शामिल हैं। नामांकन 16 जनवरी 2019 से शुरू होगा और अप्रैल 2019 में सत्र शुरू होने से पहले परिसर में कई गतिविधियां आयोजित होंगी। प्रवर्तकों के विषय में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि यदि आप एक महान राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैंए तो सबसे पहले एक शिक्षित समाज का निर्माण करें। इस सिद्धांत के साथ हाऊस ऑफ जैपुरिया और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल प्राइवेट ट्रस्ट आज़मगढ़ में नवीनतम एजुवेंचर शैक्षणिक उपक्रम सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल आज़मगढ़ को शुरू करने के लिए एक साथ आये हैं। इसका उद्देश्य शहर में कक्षा 12वीं तक की शिक्षा को एक नये स्तर पर पहुंचाना है। जैपुरिया देश भर में एक अग्रणी नाम है। प्रवर्तक श्री देवांग तयाल एक बेहद सम्मानित और अनुभवी बिजनेसमैन लोकपरोपकारी और शिक्षाविद् हैं जिन्हें समूचे उत्तर भारत में विभिन्न उपक्रमों को प्रबंधित करने में 15 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।