बरेली। मूल रूप से पीलीभीत के माला दभुपुरा के रहने वाले अजीत चटर्जी अपने परिवार के साथ काफी लंबे समय से नोएडा सेक्टर 63 में रह रहे है। उनका बेटा साधन चटर्जी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पिता ने बताया उनका बेटा लॉकडाउन के दौरान शराब का आदी हो गया। इसके बाद से ही वह शराब पीकर मरने की बात करता है। पिता ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी मौसी के घर शाहजहांपुर में मोहम्मदी जा रहा था। युवक को बरेली से दूसरी बस से जाना था। जिसके बाद बुधवार की सुबह कुदेशिया फाटक के पास युवक अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। जिसके बाद कुदेशिया फाटक पर गाड़ियों की वर्कशॉप चलाने वाले संजीव यादव ने यूपी 112 को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पीआरबी भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने संजीव की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी और एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में सबसे ऊपर माता पिता के मोबाइल नंबर लिखे हैं। इसके बाद लिखा है कि मैं एक बुरा लड़का हूं। मेरी वजह से माता-पिता काफी परेशान रहते है। मैं चाह कर भी शराब को नहीं छोड़ पा रहा हूं इसलिए मैं आत्महत्या करने जैसी घिनौनी हरकत कर रहा हूं। इसके बाद लिखा है कि मैं अपनी मौत का खुद ही जिम्मेदार हूं। किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं चाहता हूं। युवक ने माता-पिता और प्रशासन से माफी भी मांगी है।।
बरेली से कपिल यादव