बिहार: वैशाली जिले अंतर्गत बिदुपुर थाना के चकसिकन्दर कल्याणपुर पँचायत के कल्याणपुर गांव में घर से कल्याणपुर बाजार जा रहे एक अल्प संख्यक समुदाय के युवक को घेरकर मारपीट किया, और सैलून में सर मुंडन करा दिया।इस सम्बन्ध में इरशाद आलम द्वारा पूर्व मुखिया पति रणजीत राय सहित पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
सुशासन की सरकार में भी अब भी दबंगई का नजारा समाप्त नही हुआ है।घर से बाजार जा रहे इरशाद आलम को मोहम्मद कमरुद्दीन के मुर्गी फार्म दुकान के निकट रंजीत राय,मोहम्मद जलाल,जगदीश ठाकुर सन्तोष कुमार एवम अमित कुमार ने घेरकर मारपीट किया और उसे सैलून में ले जाकर जबर्दस्ती सर को।मुंडन कराया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचकर सैलून संचालक जगदीश ठाकुर एवम पूर्व मुखिया पुत्र अमित कुमार को हिरासत में लेकर थाने लाया। दर्ज प्राथमिकी में इरशाद आलम द्वारा उपरोक्त लोगो के विरुद्ध आरोप लगाए गए।
सूत्रों के मुताबिक दो माह पूर्व इरशाद आलम द्वारा समुदाय के पँचायत में रणजीत राय के पहुंचने पर विरोध किया गया था,जिसके कारण सोमवार को उसे अंजाम भुगतना हुआ।थाना परिसर में जख्मी इरशाद आलम द्वारा बताया गया कि रणजीत राय द्वारा जबरदस्ती कर उसे आधा सर सैलून में मुंडन कराया।बाद में वह थाना से जाकर पूरे सर बिदुपुर बाजार में सर मुंडन कराया।उसने रणजीत राय के विरुद्ध तरह तरह के आरोप लगाया।इस घटना को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश देखा गया।वही गांव के लोग कुछ बोलने से भय से इनकार कर रहे है।पुलिस द्वारा पूर्व मुखिया पुत्र अमित कुमार एवम सैलून संचालक जगदीश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वही जख्मी इरशाद आलम को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा। इस घटना से इरशाद आलम के परिजन काफी दहशत में है।वही विभिन्न संगठनों द्वारा भी घटना की निंदा किया गया।वही कुछ लोगो द्वारा सैलून संचालक की गिरफ्तारी का भी विरोध किया गया।बीजेपी के मण्डल महामंत्री सरोज कुमार सिंह एवम किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमन कुमार सिंह द्वारा आरोप लगाया गया कि रणजीत राय द्वारा भय दिखाकर सैलून संचालक से सर मुंडन कराया गया तो फिर सैलून संचालक को क्यो गिरफ्तारी की गई।उन्होंने पुलिस प्रशासन की क्रियाकलाप की निंदा किया गया।वही थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि घटना में शामिल रणजीत राय की गिरफ्तारी भी शीघ्र किया जाएगा।
नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
सुशासन की सरकार में भी दबंगई रुकने का नही ले रही है नाम
