बरेली। थाना सुभाषनगर के गांव बेहटा जागीर मे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और पत्थर चले है। जिसमें छह लोग घायल भी हो गए। झगड़े का वीडियो वायरल होने पर सुभाषनगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बेहटा देह जागीर के तेजपाल ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले डीजे बजाने को लेकर गांव के ही खन्नू, लवली और मनीष के साथ कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष उनसे रंजिश मानने लगे। सोमवार की शाम को खन्नू् आदि उनको घेरकर मारपीट करने लगे। किसी तरह तेजपाल जान बचाकर घर पहुंचा। आरोपियों ने फिर से लाठी-डंडे लेकर उसके घर पर जाकर हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। तेजपाल समेत दो लोगों के गंभीर चोट लगना बताया गया है। पुलिस ने गंभीर चोटिल लोगों को अस्पताल भिजवाया।।
बरेली से कपिल यादव