सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ब्यापारी से दो घंटे की पूछताछ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बहन अगवा होने की बात कहकर व्यापारी के घर से हुई 15 लाख की चोरी के मामले में बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। बदमाशों के इलाकों में लगे कई सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही। कस्बे के सब्जी मंडी में चौक निवासी ब्यापारी के घर हुई लूट मामले में अब तक पुलिस खाली हाथ है। लेकिन पुलिस को ब्यापारी के घर से लूटे गए मोबाइल उन्हीं के घर में ही मिल गए हैं। इसके बाद पुलिस ने बुधवार की देर शाम को ब्यापारी से करीब दो घंटे पूछताछ की। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी के बारे में जानकारी मिली है। जिससे बदमाश आए थे। हालांकि इस मामले में क्राइम ब्रांच कस्बे में डेरा डाले हुए है। ब्यापारी गोविंद गुप्ता के घर लूट के मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाकर उनसे पूछताछ की है। वहीं बुधवार को व्यापारी के घर लूटे गए मोबाइलों में से एक मोबाइल घर पर ही मिल गया। यह जानकारी पुलिस हो स्वयं पीड़ित व्यापारी ने दी और बताया कि यह मोबाइल उनके घर के स्टोर रूम में कपड़ों में दबे मिला हैं। बताया जा रहा है कि उनमें से कई मोबाइल अभी भी गायब है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया तो वह अपने भतीजे के साथ थाने पहुंचे। थाने में एसपी क्राइम सुनील कुमार ने उनसे काफी देर तक पूछताछ की। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों, करीबियों, कर्मचारी के बारे में उनसे जानकारी ली है। ब्यापारी से पूछताछ के बाद पुलिस की तीन टीमें दबिश के लिए निकल गई। वहीं पुलिस ने कस्बे के अलग अलग कई सीसीटीवी कैमरे देखे तो पंजाब नेशनल बैंक के पास एक गाड़ी खड़ी दिखी। जिसमें बदमाश बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाली गाड़ी की तलाश भी कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *