सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। साथ ही, तलाशी के दौरान दो चाकू भी जब्त किए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सीबीगंज क्षेत्र के गांव पचतौर निवासी कुलदीप मौर्य से मंगलवार शाम करीब 6 बजे खलीलपुर तिराहा के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान खलीलपुर शिवज्ञान इंटर कॉलेज गली निवासी सुलभ सिंह और इंद्रानगर कॉलोनी निवासी विजय उर्फ कल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि लूट के बाद मोबाइल की सिम निकालकर फेंक दी थी, जबकि मोबाइल को ईंटों के ढेर में छिपा दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे राह चलते लोगों और बच्चों से बातचीत के दौरान उनका मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।।
बरेली से कपिल यादव