सीबीगंज में गैस की पाइपलाइन फटने पर लगी आग, रोका ट्रैफिक

सीबीगंज, बरेली। सीबीगंज में गुरुवार की शाम महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने जेसीबी से गड्ढा खोदे जाने के दौरान गैस पाइप लाइन फट गई। गैस लीक होने से उसमें आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। यह देखकर वहां गड्ढा खोद रहे लोग भाग गए। गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण पुलिस ने दोनों साइड से ट्रैफिक रोक दिया। इससे जाम लग गया। काफी देर बाद गैस कंपनी की टीम पहुंची और सप्लाई रोकने के बाद पाइप लाइन की रिपेयरिंग शुरू की। आपको बता दें कि सीबीगंज क्षेत्र के महिला पॉलिटेक्निक के सामने गुरुवार की शाम कुछ लोग जेसीबी से गड्ढा खोद रहे थे। उनको यह नहीं पता था यहां से पीएनजी की गैस पाइप लाइन भी गुजर रही है। जेसीबी से खुदाई के कारण गैस पाइप लाइन फट गई। गैस का रिसाव होते ही वहां आग लग गई। फिर तो भगदड़ मच गई। देखते ही देखते 15 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों साइड का ट्रैफिक रोक दिया गया। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई। सीयूजीएल के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। गढ्ढा खोदने वाले मौके से भाग गए। एरिया मैनेजर मंसूर अली ने तत्काल क्षेत्रीय टीम को मौके पर भेजा। टीम ने गैस की सप्लाई रोकी तो आग की लपटें थम गई। पाइप ठंडा होने के बाद मैकेनिकल टीम ने रिपेयरिंग की। करीब ढाई घंटे में इस कार्य को ठीक किया जा सका। इतनी देर तक क्षेत्र के चार से पांच हजार गैस उपभोक्ता परेशान हुए। गैस की सप्लाई शुरू होने के बाद राहत की सांस ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *