बरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का भी दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जिले में बोर्ड से संबद्ध 60 स्कूलों के तकरीबन 8200 विद्यार्थियों के लिए खुशियों भरा रिजल्ट घोषित हुआ है। दसवी के लिए भी बोर्ड ने मेरिट जारी नहीं की है। रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर सेलिब्रेशन शुरू किया। बरेली में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सोबती पब्लिक स्कूल के सिद्धांत शुक्ल ने 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रणव शर्मा ने 99.8 फीसद अंक हासिल किए है। बही जीआरएम स्कूल बरेली की सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की छात्रा बहार शर्मा ने 97.5 प्रतिशत मार्क्स बटोरकर अपने पैरेंट्स का नाम चमकाया है। बहार वरिष्ठ पत्रकार – साहित्यकार – लेखक – उद्यमी डॉ. राजेश शर्मा और सविता शर्मा की बेटी हैं। बहार ने यह उपलब्धि 7 से 8 घंटे तक नियमित रूप से पढ़ाई करके प्राप्त की है। बहार अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को देती हैं। इस सफलता में उनकी माता श्रीमती सविता शर्मा का विशेष योगदान रहा है। बहार शर्मा को चित्रकला-संगीत के साथ ही लेखन का भी शौक है। फिलहाल आईएफएस और बाद में आईएएस की तैयारी पर फोकस करेंगी। बहार कहती हैं कि लक्ष्य तय कर मेहनत से पढ़ाई करें तो सफलता मिलना निश्चित है। मंगलवार की दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों ने सीबीएसई रिजल्ट डॉट एनआइसी डॉट इन पर लाॅॅगइन करना शुरू किया। शुरुआती 30 मिनट के लिए वेबसाइट ओवरलोड रही। लेकिन फिर स्थितियां सामान्य होती चली गई। कोविड संक्रमण की वजह से सीबीएसई ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया था। इसके बाद रिजल्ट बोर्ड के फार्मूले के अनुसार ही तैयार किया गया। लेकिन स्कूल में पहुंचने वाले अधिकांश छात्रों के लिए रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। बिना मेरिट वाले इस रिजल्ट से शिक्षक और विद्यार्थी संतुष्ट नजर आए। सीबीएसई सिटी कार्डिनेटर वीके मिश्रा कहते है कि बाहरवीं के नतीजों की तरह दसवीं के परिणामों से भी छात्र संतुष्ट हैं।।
बरेली से कपिल यादव