सीतापुर में हो रहे मानक विपरीत खनन को लेकर ग्रामीणों का उबाल

सीतापुर- रेउसा के धनावां में हो रहे मानक विपरीत खनन को लेकर ग्रामीणों का उबाल रविवार को सामने आ गया । मालूम हो बीते 2 दिनों से मानक विहीन विपरीत खनन को लेकर ग्रामीणों आंदोलित है बीती रात खनन कर रहे ठेकेदारों ने पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों पर अत्याचार किए महिलाओं को धमकाया,गालियां दी, प्रधान पुत्र के असलहा लगाया, खनन को जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कहीं इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए पुलिस ने ठेकेदारों की बजाय ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर दी जिससे ग्रामीण रविवार की सुबह आंदोलित होकर धरना प्रदर्शन करने लगे ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने मामले की जानकारी अफसरों को देकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ खनन स्थल का निरीक्षण किया प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि खनन मानक के विपरीत किया जा रहा है ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है इस खनन से आस-पास के गांव को खतरा है इससे पहले ही एक ग्रामीण की इस खनन के पानी में डूबने से मौत हो चुकी है ठेकेदार लगातार मानक विपरीत खनन ग्रामीणों को धमकाकर किया जा रहा है प्रशासन ने कई बार कार्रवाई की है लेकिन ठेकेदार मानक के अनुसार खनन नहीं चला रहा है पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं को धमकाने और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करने पर लोग आक्रोसित है । इस पर विधायक ने कहा खनन मानक के अनुसार चले क्षेत्र की जनता व ग्रामीण संतुष्ट रहे गांव का अस्तित्व बचा रहे सरकार की प्राथमिकता है ग्रामीणों ने एक मांग पत्र विधायक को दिया जिसमें मांग की गई है इस खनन को तत्काल बंद किया जाए विधायक ने इस पत्र को गंभीरता से लिया और इसे मौके पर मौजूद तहसीलदार को सौंपा कहा कि उनको तत्काल बंद करें और 2 दिन के अंदर खनन स्थल की नाप करा कर कड़ी कार्रवाई करें विधायक ने कहा अगर ठेकेदार नहीं सुधर रहा है कई बार चेतावनी , जुर्माना होने के बाद भी खनन नियम से नहीं चल रहा है इसलिए इस खनन को बंद करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाए विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि वह इस मामले को मंगलवार से चलने वाली विधानसभा सत्र में नियम 51 के तहत उठाएंगे जिससे कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप यह स्थल बंद हो सके उन्होंने पुलिस के द्वारा ग्रामीणों पर जो कार्रवाई की गई है उसे समाप्त किया जाएगा ठेकेदार पर कारवाई हो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा उन्होंने कहा सरकार ग्रामीणों की है ग्रामीणों ने बहुत ही मंशा के अनुरुप योगी की सरकार बनाई इसलिए किसी भी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अफसरों से कहा कि वह जनता के नौकर हैं इसलिए जनता की भलाई के लिए काम करें ठेकेदारों की हां हुजूरी छोड़कर जनहित के काम करें ग्रामीणों को अगर समस्याएं हैं तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले अधिकारी सीतापुर छोड़ दे नहीं तो है हर्जाना भुगतना पड़ेगा विधायक ने कहा जनहित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसको लेकर वह संघर्ष करने को भी तैयार हैं उन्होंने कहा इस मामले को मुख्यमंत्री और विधानसभा के समक्ष रखेंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे जनता की लड़ाई उनकी लड़ाई है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी । विधायक ने कहा खनन को तत्काल बंद किया जाए इस खनन ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो ।

-सीतापुर से राम किशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।