वाराणसी- दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी के जाम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब इसके बाद एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत और सीओ दशाश्वमेध अभिनव यादव के साथ शहर के व्यस्त मार्गों पर पैदल निकले।
एसएसपी आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में शहर के व्यस्त इलाके में नई सड़क, गिरजाघर चौराहा, गोदौलिया चौराहा, जंगमबाड़ी, लक्सा और बांसफाटक तक घूम-घूमकर एसएसपी ने पार्किंग व्यवस्था और सड़क पर लगने वाले अतिक्रमण का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी ने द्वारा 225 बेतरतीब खड़ी गाड़ियों का चालान भी कराया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों का भी चालन काटा गया तथा दो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। सड़क पर एसएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
इस संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अतिक्रमण और रोड साइड पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में आज हमने पुलिस फोर्स के साथ उन क्षेत्रों में निरीक्षण किया जहां हमेशा जाम की स्थिति रहती हैं।आज सभी को चेतावनी दी गयी है कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। जो अतिक्रमण करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही पार्किंग की समस्या को लेकर एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी पार्किंग को गोदाम या शोरूम बना रखी है, ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी