* चिकित्सा अधीक्षक मिले अनुपस्थित
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे बनी सीएचसी पर बुधवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने औचक निरीक्षण किया। लेबर रूम मे अग्निशमन यंत्र सही जगह पर नही लगे है। उन्होंने मीरगंज सीएचसी का भी निरीक्षण किया और दोनों जगह कमियां दूर करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे फतेहगंज पश्चिमी स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा अनुपस्थित मिले। इसके अलावा लेबर रूम में अग्निशमन यंत्र नियत स्थान पर न होकर अलग पड़ा हुआ था। इस पर सीएमओ ने सीएचसी के स्टाफ को कमियां दुरुस्त कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। इसके बाद वह करीब एक बजे मीरगंज सीएचसी पहुंचे यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वागीश कुमार के साथ परिसर का जायजा लिया। यहां कुछ वार्डों के बाहर गंदगी देख उन्होंने फटकार लगाई। वही डॉक्टरों को हीट वेव मरीजों को कोल्ड रूम में तुरंत इलाज के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव